
मंदसौर, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के सीतामऊ स्थित साईं विहार कॉलोनी से आवारा कुत्ते के द्वारा घर के बाहर खेल रही डेढ़ साल की मासूम बच्ची पर हमला कर घायल करने की खबर सामने आई है। गुरूवार को कुलदीप दुबे की बेटी दिव्यांशी घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान कुत्ते ने बच्ची पर हमला बोल दिया, बच्ची के रोने की आवाज सुनकर उसके माता-पिता दौड़कर आए और उन्होंने कुत्ते के मुंह से बच्ची को छुड़ाया। कुत्ते ने दिव्यांशी को पीठ पर काटा है। परिजन बच्ची को अस्पताल लेकर गए, जहां उसे इलाज के बाद घर भेज दिया गया फिलहाल उसकी स्थिति खतरे से बाहर है।
स्थानीय निवासी हितेश भाऊ ने बताया कि दो दिन पहले ही उन्होंने नगर परिषद को आवारा कुत्तों की समस्या से अवगत कराया था, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। सीतामऊ नगर परिषद के सीएमओ जीवन राय माथुर ने कहा कि घटना की जानकारी मिल गई है। अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आवारा कुत्तों के नियंत्रण और लोगों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया
