Madhya Pradesh

मंदसौरः त्यौहारी सीजन में बैंकों की सुरक्षा को लेकर एसपी के निर्देश

त्यौहारी सीजन में बैंकों की सुरक्षा को लेकर एसपी मीना के निर्देश

मंदसौर, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में त्यौहारी सीजन के दौरान बैंकों में बढ़ती ग्राहकों की भीड़ को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीना ने जिले के सभी बैंकों में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए हैं।

एसपी मीना ने सोमवार को एक बयान में कहा है कि प्रत्येक बैंक में सीसीटीवी कैमरे सही स्थिति में चालू हैं या नहीं, इसकी जांच संबंधित थाना प्रभारी स्वयं करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि पुलिस दल नियमित रूप से बैंक परिसरों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें। विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस टीमों द्वारा बैंकों का निरीक्षण किया जा रहा है और सीसीटीवी फुटेज की कार्यशीलता की पुष्टि की जा रही है। बैंकों तथा वहां आने वाले ग्राहकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया यह कदम पुलिस अधीक्षक का सराहनीय एवं जनहितकारी प्रयास माना जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top