Madhya Pradesh

मंदसौरः वर्षा ऋतु के बाद शिवना नदी को स्वच्छ बनाने में जुटे शिवना योद्धा, एक ट्राली कचरा नदी से निकाला

वर्षा ऋतु के बाद शिवना नदी को स्वच्छ बनाने में जुटे शिवना योद्धा, एक ट्राली कचरा नदी से निकाला

मंदसौर, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के मंदसौर में शिवना शुद्धिकरण अभियान के 66वें दिन रविवार को नदी की व्यापक सफाई का कार्य किया गया। वर्षा ऋतु के बाद नदी में जमा हुई गाद,प्लास्टिक, कचरे को निकाल कर नदी को पुन: स्वच्छ स्वरूप देने का प्रयास किया गया। इस श्रमदान में आम नागरिकों, समाजसेवियों और कांग्रेस कार्यकतार्ओं ने भाग लिया ।

इस अवसर पर विधायक विपिन जेन ने कहा कि वर्षा ऋतु के बाद नदी में बहकर आने वाला कचरा जल को प्रदूषित कर देता है,इसलिए नियमित सफाई बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि शिवना केवल एक नदी नहीं बल्कि मंदसौर की जीवन रेखा है, इसे स्वच्छ रखना हम सभी की जिम्मेदारी है । अभियान के दौरान श्रमदानियों ने नदी किनारे फैले कचरे को हटाया और नागरिकों को जागरूक करते हुए अपील की कि कोई भी व्यक्ति नदी में कचरा, मूर्तियां या पूजन सामग्री न डाले ।

वैसे इस शिवना नदी प्रदूषण मुक्त अभियान में हर आयु वर्ग के लोग इसमें भाग ले रहे हे और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहे हैं । जैन ने कहा कि यह अभियान आगे निरंतर जारी रहेगा । मंदसौर वासी हर रविवार को प्रात: 7:30 से 9:30बजे के बीच श्रमदान करने जरूर पधारे ।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top