Madhya Pradesh

मंदसौरः शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने में जनभागीदारी को मिलेगी प्राथमिकता

शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने में जनभागीदारी को मिलेगी प्राथमिकता

मंदसौर, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के मंदसौर में कलेक्टर कार्यालय सभागार में रविवार को सिटीजन फोरम के साथ ट्रैफिक व्यवस्था एवं रोड सेफ्टी के संबंध मंल एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर अदिती गर्ग, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीना, एडिशनल एसपी टी.एस. बघेल ने विस्तृत जानकारी प्रदान की।

बैथक में बताया गया कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सही दिशा में लाने और उसे स्थायी रूप से सुधारने के लिए सिटीजन फोरम की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। ट्रैफिक प्रबंधन एक सामूहिक जिम्मेदारी है और इसमें जनभागीदारी सबसे बड़ा योगदान दे सकती है। बैठक में बताया गया कि बीपीएल चौराहा, गांधी चौराहा, भारत माता चौराहा, घंटाघर, मंडी गेट से लेकर प्रतापगढ़ पुलिया तक की सड़क को मॉडल रोड के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस मार्ग पर ट्रैफिक संकेतक, सिग्नल और आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर का कार्य प्रगति पर है। मॉडल रोड निर्माण और ट्रैफिक सुधार के लिए जनजागरूकता अत्यंत आवश्यक है। दिवाली के बाद व्यापारियों, दुकानदारों, ठेला संचालकों एवं अन्य समूहों के साथ अलग-अलग बैठकें आयोजित की जाएंगी, ताकि उन्हें ट्रैफिक नियमों और नई व्यवस्था की जानकारी दी जा सके।

कलेक्टर ने कहा कि सभी वाहन चालक हेलमेट का उपयोग करें और पीछे बैठने वाला व्यक्ति भी हेलमेट लगाए, जिससे दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। ट्रैफिक व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए माइक्रो लेवल पर प्लानिंग और कैंपेन कैलेंडर तैयार किया जा रहा है, जिसे सिटीजन फोरम एवं संबंधित संस्थाओं के साथ साझा किया जाएगा। बैठक के दौरान सिटीजन फोरम के सदस्यों ने भी अपने विचार एवं सुझाव रखे और शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी नागरिक फील्ड में जाकर लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करें और सुव्यवस्थित शहर निर्माण में अपनी भागीदारी अदा करें।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top