Madhya Pradesh

मंदसौरः हिन्दी दिवस पर निकाली गई जन जागरूकता रैली

हिन्दी दिवस पर निकाली गई जन जागरूकता रैली

मंदसौर, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मंदसौर में रविवार को हिन्दी दिवस पर म.प्र.हिन्दी साहित्य सम्मेलन की जिला इकाई के तत्वावधान में हिन्दी जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली घंटाघर आजाद चौक से आरंभ हुई जिसका एक पड़ाव भारत माता चौराहा पर कर नेहरू बस स्टैंड होते हुए गांधी चौराहा पर समापन हुआ। रैली में नगर के हिन्दी प्रेमी ,शिक्षा, साहित्य धर्म अध्यात्म और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े महानुभाव सम्मिलित हुए। सभी के हाथों में हिन्दी के सम्मान और समर्थन के भावों से भरे नारों की तख्तियां थी।

रैली के समापन के अवसर पर जन परिषद के अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार डॉ. घनश्याम बटवाल ने कहा कि प्रतिवर्ष हिंदी दिवस के दिन हम सभी हिंदी प्रेमी लोग हिंदी के प्रति सोते लोगों को जगाते हैं। हिंदी की स्थिति हमारे देश में यह है कि इसके महत्व को जानते तो सब हैं पर कुछ लोग कतिपय कारणों नहीं मानने का नाटक करते हैं।

वरिष्ठ शिक्षाविद और लेखक रमेशचंद्र चंद्रे ने कहा कि प्रत्येक देश की एक राष्ट्रभाषा होती है राष्ट्रभाषा के बिना देश गूंगा है। देश सब आजाद हुआ था तब तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने कहा था की 15 सालों के बाद हम हिंदी को राष्ट्रभाषा का दर्जा देंगे किंतु इसके बाद कई सरकार आई और गई हिंदी को राष्ट्रभाषा का दर्जा आज तक नहीं मिला है।

इस अवसर पर मध्य प्रदेश हिंदी साहित्य सम्मेलन की राज्य इकाई के सदस्य और वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश जोशी, युवा पत्रकार लोकेश पालीवाल उपस्थित आदि भी थे। संचालन गायत्री प्रसाद शर्मा ने किया।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top