Madhya Pradesh

मंदसौर : नवरात्रि की धूम प्रतिदिन गरबों के माध्यम से कि जा रही है मां की आराधना

नवरात्रि की धूम प्रतिदिन गरबों के माध्यम से कि जा रही है मां की आराधना

मंदसौर, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । नगर में नवरात्रि की धूम है। मध्‍य प्रदेश के मंदसौर नगर में लगभग 80 से अधिक स्थानों पर मां की आराधना की जा रही है। जहां पर प्रतिदिन आरती एवं गरबों के माध्यम से मां की भक्ति महिलाएं एवं पुरूष कर रहे है। नगर के यश नगर स्थित मेघ -यश महिला गरबा मंडल द्वारा आयोजित प्रथम बार गरबा महोत्सव से क्षेत्र का वातावरण पारंपरिक एवं भक्तिमय हो गया है हाल ही में गणपति महोत्सव के बाद प्रथम बार अम्बे माता की आराधना के उद्देश्य को लेकर यश नगर पुलिया पर विशाल गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है एक और जहां गरबों में फूहड़ता और फिल्मी गानों पर गरबा करने की खबरें समाज को आहत करती है वहीं इस आयोजन में फिल्मी गीत,फूहड़ता को प्रतिबंधित करने के साथ साथ सुरक्षा व्यवस्था,प्रतिदिन गरबा प्रशिक्षण,माता पूजन कार्य सहित, पूरा प्रबंधन स्वयं मातृशक्ति के द्वारा ही किया जा रहा है साथ ही प्रतिदिन होने वाले इस गरबे को धार्मिक और पारंपरिक तौर पर मनाने के लिए संकल्पित है।

प्रतिवषार्नुसार इस वर्ष भी गांधी नगर में नवदुर्गा गरबा समिति द्वारा नवरात्रि में भव्य गरबों का आयोजन किया जा रहा है। प्रतिदिन अतिथियों की उपस्थिति में गरबा समिति एवं मातृशक्ति द्वारा माताजी की आरती की जाती है तत्पश्चात् भारतीय संस्कृति के अनुरूप माताओं व बहनों द्वारा आकर्षक गरबों की प्रस्तुति दी जाती है।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top