
मंदसौर, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के मंदसौर में शुक्रवार को जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक अध्यक्ष दुर्गा डॉ विजय पाटीदार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किए गए जीएसटी सुधार पर जिला पंचायत में सर्वसम्मति से एक धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा पाटीदार द्वारा बताया गया कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चलने वाली सरकार ने जीएसटी रिफॉर्म कर किसानों, आम नागरिकों एवं व्यापारी बंधुओ को बड़ी सौगात प्रदान की है। एक तरफ आम नागरिकों एवं किसानों को विभिन्न वस्तुओं पर जीएसटी दर कम होने का सीधा-सीधा फायदा मिलेगा, वहीं व्यापारी बंधुओ को भी बाजार में खरीदी बढ़ने की वजह से फायदा मिलेगा। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, जल संसाधन विभाग , सूक्ष्म सिंचाई परियोजनाओं, लोक निर्माण विभाग, सामाजिक न्याय विभाग एवं श्रम विभाग की कार्य प्रगति की समीक्षा की गई। इस अवसर पर विधानसभा गरोठ के विधायक चंदरसिंह सिसोदिया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनुप्रिया विनीत यादव, जिला पंचायत के सभापति गण, सदस्य गण, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं जिला पंचायत के अधिकारी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया
