Madhya Pradesh

मंदसौर : मध्यप्रदेश स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

मंदसौर में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

मंदसौर, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर शनिवार को कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में हर्ष और उल्लास के साथ विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मध्यप्रदेश गान से हुआ। इसके पश्चात संगीत महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा भजन गायन, सोनाली शर्मा द्वारा कथक नृत्य तथा महारानी लक्ष्मीबाई विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा जय मां भारती पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुति दी गई। सभी प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम के समापन पर प्रस्तुति देने वाले कलाकारों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में सांसद सुधीर गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा विजय पाटीदार, विधायक विपिन जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित, पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीना एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन डॉ. जे.के. जैन ने किया तथा आभार प्रदर्शन डिप्टी कलेक्टर श्री शुभम पाटीदार ने किया।

स्थापना दिवस पर जिले के उन अधिकारी-कर्मचारियों एवं नागरिकों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने नवाचार या उल्लेखनीय कार्य कर जिले का नाम रोशन किया। रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से सुंदरलाल पटवा शासकीय मेडिकल कॉलेज द्वारा सीपीआर एवं दिल के दौरे से संबंधित आवश्यक जानकारी एवं प्रशिक्षण प्रदान किया गया। विशेषज्ञों ने बताया कि किसी व्यक्ति को हार्ट अटैक आने पर तत्काल सीपीआर कैसे दिया जाता है, इसका प्रायोगिक प्रदर्शन भी किया गया।

कार्यक्रम में सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि मध्यप्रदेश ने 1956 में अपने वर्तमान स्वरूप में आकार लिया और तब से निरंतर विकास के मार्ग पर अग्रसर है। सिंचाई, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। उन्होंने सभी नागरिकों से स्वदेशी अपनाने और स्थानीय उत्पादों के उपयोग पर बल दिया। इस अवसर पर विधायक विपिन जैन, पूर्व विधायक यशपाल सिसोदिया एवं राजेश दीक्षित ने भी अपने उद्बोधन में मध्यप्रदेश की विकास यात्रा पर प्रकाश डालते हुए सभी को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top