
मंदसौर, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । सुवासरा के बसई में तीन हथियारबंद कंजरोंं ने ट्रैक्टर चुराने की कोशिश की, लेकिन ट्रैक्टर स्टार्ट होते ही घरवाले जाग गए। इस पर बदमाश फायरिंग करते हुए भाग निकले। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। मामला सुवासरा थाना क्षेत्र के बसई गांव में शनिवार सुबह करीब 4 बजे का है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज से मिले सुरागों के आधार पर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
वीडियो में यह दिख रहा
वीडियो में दिख रहा है कि तीन बदमाश घर में घुसे। छिपते-छिपाते आंगन में खड़े दो ट्रैक्टरों के पास पहुंचे। फिर घर की तरफ बढेे। थोड़ी देर बाद उनमें से एक ट्रैक्टर की ड्राइविंग सीट पर बैठ गया जबकि दो लोग घर की तरफ देखते रहे।नीचे खड़े दो लोगों में से एक ने बंदूक निकाल की। दूसरे ने एक पत्थर उठा लिया।ट्रैक्टर पर बैठे बदमाश ने उसे स्टार्ट किया और बैक करने लगा। ट्रैक्टर की आवाज सुनकर घर के लोग जाग गए। जैसे ही घर की लाइट जली, बंदूक लेकर खड़े शख्स ने हवाई फायरिंग कर दिया। इसके बाद तीनों वहां से भाग निकले।
पिकअप वाहन चुराने की भी कोशिश
गोली चलने की आवाज सुनकर ग्रामीण घरों से बाहर आ गए। तब तक बदमाश भाग चुके थे। ग्रामीणों ने पुलिस को फोन किया। ग्रामीणों का कहना है कि बदमाश सिर्फ ट्रैक्टर ही नहीं, बल्कि एक पिकअप वाहन चुराने की भी फिराक में थे। उन्होंने पुलिस से इलाके में रात के समय गश्त बढ़ाने की मांग की है।
एसडीओपी दिनेश प्रजापति का कहना है कि बदमाशों ने ट्रैक्टर चोरी का प्रयास किया। क्रेशर मशीन के मजदूर और पुलिस की सक्रियता के चलते वह कामयाब नहीं हो पाए। बदमाशों ने फायरिंग की है। उनकी तलाश की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया