
मन्दसौर, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मंंदसौर जिला सहित मालवा अंचल में बारिश की लम्बी खेंच से किसान, व्यापारी, आमजन सभी परेशान थे। मन्नतों व प्रार्थनाओं का दौर जारी रहा। इसी बीच गत 22 अगस्त को शनि मंदिर समिति अध्यक्ष सोहनसिंह भदौरिया व पार्षद प्रतिनिधि शैलेन्द्र गिरी गोस्वामी सहित चंद्रपुरा क्षेत्र वार्ड नं. 26 के लोगों ने मुक्तिधाम में गधों से हल चलवाकर उड़द और नमक की बोवनी कर बारिश के लिए टोटका किया था व काल भैरव के समक्ष तांत्रिक क्रिया करते हुए गधे पर नग्न अवस्था में बैठकर भगवान से अंचल में बारिश की कामना की थी। इस पर भगवान इन्द्र प्रसन्न होकर 31 अगस्त रविवार से लेकर 1 सितम्बर की सुबह तक मंदसौर सहित अंचल में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गई ।
इस पर शैलेन्द्र गिरी गोस्वामी ने पशुपतिनाथ मंदिर गेट चन्द्रपुरा चौराहा पर पुन: तांत्रिक क्रिया के तहत गधे को गुलाब जामुन खिलाये तथा भगवान से प्रार्थना की कि अंचल में अच्छी बारिश हो तथा बारिश नहीं होने से मुझार्ये सभी चेहरों पर प्रसन्नता हो।
श्री गोस्वामी ने बताया कि भारतीय संस्कृति में तांत्रिक क्रियाओं का महत्व अनादि काल से रहा है। और सच्चे मन और अच्छे उद्देश्य के लिए कोई तांत्रिक क्रिया की जाती है तो वह जरूर सफल होती है।
अल्प वर्षा की स्थिति में पुराने लोग एवं ग्रामीण जन गधे पर बैठकर तांत्रिक क्रिया के माध्यम से भगवान इन्द्र को प्रसन्न करने की परम्परा वर्षों पुरानी है। जिसके चलते उनके द्वारा भी आमजन के हित में यह क्रिया की गई। जिस पर बारिश होने पर उन्होंने जिस गधे पर बैठकर तांत्रिक क्रिया की थी उसी गधे को प्रसन्न होकर गुलाब जामुन खिलाये। तथा भगवान इन्द्र से प्रार्थना की कि वह अंचल पर पर्याप्त पानी बरसाये।
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया
