Madhya Pradesh

मंदसौरः आईजी ने पुलिस कंट्रोल रूम पर ली अपराध समीक्षा बैठक

आईजी ने  पुलिस कंट्रोल रूम मंदसौर पर ली अपराध समीक्षा बैठक,

मंदसौर, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मंदसौर में मंगलवार को उज्जैन जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन जोन उमेश जोगा ने पुलिस कंट्रोल रूम में अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के अपराधों को लेकर समीक्षा की गई। कुछ अपराधों में मंदसौर पुलिस की कार्यवाही की प्रशंसा की और कुछ अपराधों में बेहतर कार्यवाही हेतु निर्देशित भी किया।

आईजी जोगा ने बैठक में जिले के महिला संबंधी अपराध पेंडेंसी, एसीएटी प्रकरणों, आपरेशन मुस्कान कार्यवाही, सीएम हेल्पलाइन, एनडीपीएस का अपराधों में फरार वारंटियों की पतारसी करने एवं जागरूकता संबंधी, सड़क दुर्घटना चालान एवं जागरूकता संबंधी, कंजर ,पारदी, सांसी, बांछड़ा, बागटांडा गिरोह के सदस्यों की पहचान कर इनपर सख्त कार्यवाही, थाने के रिकॉर्ड्स का संधारण बेहतर एवं व्यवस्थित हो, थाना प्रभारी एवं अधीनस्थ कर्मचारी की उपस्थिति क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा दिखे, बीट पुलिसिंग बेहतर हो आदि विषयों पर चर्चा कर निर्देशित किया।

बैठक में आईजी द्वारा आपरेशन मुस्कान के अंतर्गत बालक बालिकाओं की अधिकतम दस्तयाबी करने पर सराहना की गई। वहीं सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत अधिकतम शिकायतों के निराकरण कर जिले की अच्छी ग्रेडिंग प्राप्त होने पर जिला पुलिस अधीक्षक की तारीफ की। एनडीपीएस के अपराधों में फरार वारंटियों की गिरफ्तारी के संबंध में बेहतर कार्यवाही करने पर सराहा। अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीना के साथ जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर टी एस बघेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ अनुभाग श्रीमती हेमलता कुरील तथा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।

जिला पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीना ने बताया कि मुस्कान अभियान के अंतर्गत गुम हुई बालिकाओं को ढूंढने में मंदसौर पुलिस ने अच्छी सफलता प्राप्त की है। पिछले 25 दिनों में 13 गुम बालिकाओं को ढूंढ निकाला है वहीं अब मात्र 11 बालिकाओें की गुमशुदगी जिले में दर्ज है जिन्हें भी जल्द ढूंढ लिया जायेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया