
मंदसौर, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मंदसौर में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर अदिती गर्ग ने दिव्यांग शाहिद कल्लन खां को तत्काल ट्राईसाइकिल प्रदान की। इस दौरान सामाजिक न्याय विभाग के प्रभारी उपसंचालक देव कुंवर सोलंकी मौजूद थे।
मंदसौर शहर के नयापुरा के रहने वाले शाहिद कल्लन खां अस्थि बाधित दिव्यांग हैं। उन्हें चलने, फिरने, घूमने में दिव्यांग होने का कारण बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था। शाहिद अखबार वितरण का काम करते हैं। शाहिद ने पिछले मंगलवार को जनसुनवाई में ट्राई साइकिल के लिए आवेदन दिया था। जिस पर कलेक्टर ने तुरंत संज्ञान में लेकर सामाजिक न्याय विभाग को निर्देशित किया कि उक्त व्यक्ति के लिए ट्राई साइकिल की व्यवस्था करें। सामाजिक न्याय विभाग ने मामले को समझकर तुरंत ट्राई साइकिल की व्यवस्था की। आज जनसुनवाई के दौरान उक्त ट्राईसाइकिल सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से दिव्यांग को प्रदान की गई।
(Udaipur Kiran) तोमर
