Madhya Pradesh

मंदसौरः जिला पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाईन से डायल 112 को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया

जिला पुलिस अधीक्षक ने  पुलिस लाईन से डायल 112 को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया

मंदसौर, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मंदसौर में शनिवार को पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीणा ने पुलिस लाईन से डायल 112 को पूजा अर्चना करने के बाद हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। मंदसौर जिले में पुलिस आपातकालीन सेवाओं को मजबूत करने के लिए 22 नए वाहन शामिल किए गए हैं। मप्र शासन ने विगत दिनों भोपाल से 22 गाड़ियां मंदसौर जिले को दी गई है।

पुलिस लाइन के रक्षित निरीक्षक दिनेश बैन ने बताया पहले जिले में डायल 100 की 20 गाड़ियां थीं। अब डायल 112 सेवा के लिए 22 गाड़ियां उपलब्ध होंगी। नई गाड़ियों में आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं। हर वाहन में बॉडी वॉर्न कैमरा, डैशबोर्ड कैमरा और जीपीएस सिस्टम लगा है। लोकेशन आधारित ट्रैकिंग और लाइव मॉनिटरिंग की सुविधा भी है। आपात स्थिति में तुरंत मदद के लिए वाहनों में हैक्सा, बोल्ट कटर, टिन कटर, कुल्हाड़ी, रस्सी, स्ट्रेचर, डेड बॉडी कवर और हैमर जैसे उपकरण रखे गए हैं। अब एसपी विनोद मीणा के निर्देश पर इन गाड़ियों को विभिन्न थाना क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top