
मंदसौर, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का 12 सितंबर को प्रस्तावित मल्हारगढ़ एवं गांधी सागर का भ्रमण कार्यक्रम है। इसी क्रम में कलेक्टर अदिती गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीना ने मंगलवार को शासकीय महाविद्यालय मल्हारगढ़ एवं गांधी सागर फॉरेस्ट रिट्रीट कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं एसपी ने हेलीपैड स्थल, पार्किंग व्यवस्था, बैरिकेडिंग, मंच, आमसभा स्थल की तैयारी और सुरक्षा व्यवस्था का विस्तार से अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी व्यवस्थाएँ समय रहते पूर्ण होनी चाहिए ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।
कलेक्टर ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि, विद्युत विभाग कार्यक्रम के दौरान विद्युत आपूर्ति सुचारू रखें। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करे। स्वच्छता एवं नगर निकाय विभाग कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई एवं चलित शौचालय की व्यवस्था करे। पुलिस विभाग यातायात व्यवस्था, पार्किंग एवं सुरक्षा प्रबंधन को व्यवस्थित रूप से लागू करे। एसडीईआरएफ एवं गोताखोर दल को तैनात करने के निर्देश दिए गए ताकि जल क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी स्पष्ट रूप से लगाई जाए तथा समय पर उपस्थित रहना अनिवार्य किया जाए। निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत अनुकूल जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेरसिंह बघेल, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया
