Madhya Pradesh

मंदसौरः नगर वन सीतामऊ में कलेक्टर ने लगाए 11 पौधे

नगर वन सीतामऊ में कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने स्वयं लगाए 11 पौधे

मंदसौर, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में नगर वन बनाने की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए कलेक्टर अदिती गर्ग ने बुधवार को सीतामऊ रेस्ट हाउस प्रांगण में अपने हाथों से 11 पौधों का रोपण किया। इनमें बरगद, नींबू, सागौन, सीताफल सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधे शामिल रहे। इससे पूर्व नगर वन अभियान के अंतर्गत लगभग 200 पौधों का रोपण किया जा चुका है।

पौधारोपण कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी सीतामऊ शिवानी गर्ग, मुख्य नगर पालिका अधिकारी जीवन राय माथुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीतामऊ प्रभांशु कुमार सिंह सहित तहसील एवं नगर परिषद का संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा। कलेक्टर ने कहा कि नगर वन अभियान के अंतर्गत पौधरोपण केवल हरियाली बढ़ाने का ही नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए शुद्ध वातावरण उपलब्ध कराने का संकल्प है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे लगाए गए पौधों का संरक्षण करें और अधिक से अधिक पौधारोपण कर पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में सहयोग दें।

————–

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top