
मंदसौर, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को दोपहर 12 बजे भोपाल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों की कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न जिलों के अधिकारियों से संवाद करते हुए कानून एवं व्यवस्था की स्थिति की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में मुख्यमंत्री ने भावांतर भुगतान योजना के अंतर्गत किसानों को की जाने वाली राशि के वितरण, जनजाति गौरव दिवस कार्यक्रमों की तैयारी, तथा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत दी जाने वाली राशि के कार्यक्रमों की स्थिति की भी समीक्षा की। वीसी के दौरान मंदसौर जिले के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीना तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेरसिंह बघेल उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया