Madhya Pradesh

मंदसौरः मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी ने मलेरिया रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी ने मलेरिया रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया

मंदसौर, 16 जून (Udaipur Kiran) । सोमवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गोविन्द सिंह चौहान एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.श्यामलाल सूर्यवंशी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । यह मलेरिया प्रचार प्रसार रथ मंदसौर शहर एवं जिले के समस्त विकासखंड़ों के हाईरिस्क ग्रामों में मलेरिया से बचाव/आमजन में जनजागृति हेतु माईकिंग, पोस्टर, पेम्पलेट वितरण बुखार रोगी मिलने पर ब्लड स्लाइड बनाई जाना आदि किया जाकर भ्रमण करेगा।

जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.दीपा पाठक द्वारा बताया गया कि वर्षा काल के मौसम में, जल जमा होने के कारण मच्छर पैदा होते हैं, इनके काटने से मलेरिया एवं डेंगू जैसे रोग होने की संभावना है। इसलिए सभी को इससे बचाव के लिए शाम को घर में नीम का धुआं करें, मच्छरदानी का उपयोग करें, नालियों में जला हुआ तेल डालें, कूलर, पानी की टंकी तथा टायरों में जमा पानी को सप्ताह में एक बार खाली करें। जिससे कि मच्छर के लार्वा पैदा नहीं होंगे। यदि लार्वा नहीं होंगे तो मच्छर नहीं बन पाएंगे और इन रोगों से बचा जा सकेगा। इस अवसर पर मलेरिया विभाग एवं एन्टी लार्वा स्कीम और जिला चिकित्?सालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top