
मंदसौर, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिले में अतिवृष्टि एवं पीला मोजेक रोग से प्रभावित सोयाबीन फसल को लेकर शासन-प्रशासन पूरी गंभीरता और तत्परता से कार्य कर रहा है। इसी क्रम में मल्हारगढ़ एसडीएम स्वाति तिवारी ने गुरुवार को मंदसौर तहसील के ग्राम हैदरवास एवं खिलचीपुरा पहुंचकर खेतों का निरीक्षण किया और सोयाबीन फसल नुकसानी के सर्वे कार्य का जायजा लिया।
एसडीएम ने किसानों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और भरोसा दिलाया कि फसल नुकसान का सटीक आकलन कर सरकार को रिपोर्ट भेजी जाएगी, ताकि मुआवजा और राहत राशि शीघ्र किसानों तक पहुंच सके। उन्होंने बताया कि राजस्व एवं कृषि विभाग की टीमें गांव-गांव और खेत-खेत जाकर फसल कटाई प्रयोग कर रही हैं और वास्तविक स्थिति का आंकलन कर रही हैं। इस कार्य में तहसीलदार, पटवारी, राजस्व अमला, कृषि विभाग के ग्राम सेवक एवं खंड विस्तार अधिकारी सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। प्रशासन का प्रयास है कि किसानों को बिना विलंब राहत और सहायता मिल सके तथा वे किसी भी प्रकार की चिंता से मुक्त रहकर आगामी कृषि कार्यों की तैयारी कर सकें।
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया
