
जोधपुर, 01 सितम्बर (Udaipur Kiran) । दिल्ली रेल मंडल पर तकनीकी कार्य प्रगति पर होने के कारण मंगलवार को जोधपुर से चलने वाली मंडोर और दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट ट्रेनें आवागमन में एक-एक ट्रिप रद्द रहेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि दिल्ली मंडल के खलीलपुर-रेवाड़ी रेलवे स्टेशनों के बीच तकनीकी कार्य कराए जाने के कारण ट्रैफिक ब्लॉक की वजह से ट्रेन 22996/22995 जोधपुर-दिल्ली-जोधपुर मंडोर सुपरफास्ट एक्सप्रेस जोधपुर से दो सितंबर और दिल्ली से तीन सितंबर को पूरी तरह से रद्द रहेगी। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार ट्रेन 22481/22482 जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस जोधपुर से दो सितंबर तथा दिल्ली सराय रोहिल्ला से जोधपुर रेलवे स्टेशनों के बीच तीन सितंबर को पूर्णत: रद्द रहेगी। उपरोक्त कार्य के कारण ट्रेन 22421 दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर सालासर सुपरफास्ट एक्सप्रेस तीन सितंबर को दिल्ली सराय रोहिल्ला से जोधपुर स्टेशनों के बीच पूर्ण रूप से रद्द और ट्रेन नंबर 22464, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला राजस्थान संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस जो दो सितंबर को बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह रेवाड़ी स्टेशन तक ही संचालित होगी अर्थात ट्रेन रेवाड़ी से दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशनों के बीच आशिक रद्द रहेगी।
(Udaipur Kiran) / सतीश
