Madhya Pradesh

मंडलाः कान्हा नेशनल पार्क के खटिया गेट से पर्यटन सीजन का शुभारंभ

मंडलाः कान्हा नेशनल पार्क के खटिया गेट से पर्यटन सीजन का शुभारंभ

– मंत्री संपतिया उइके एवं सांसद कुलस्ते ने किया पर्यटकों का स्वागत

मंडला, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के मंडला जिले में कान्हा नेशनल पार्क के खटिया गेट पर तीन माह के अंतराल के बाद बुधवार को पर्यटन सीजन का शुभारंभ उत्साह और परंपरा के साथ हुआ। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (पीएचई) मंत्री संपतिया उइके और सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने स्वयं पर्यटकों का स्वागत पुष्प माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर किया। उन्होंने जंगल सफारी के पर्यटक वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर मंत्री संपतिया उइके ने कहा कि इस वर्ष भी बड़ी संख्या में पर्यटक कान्हा टाइगर रिजर्व आएं और यहां की प्राकृतिक धरोहर, वन्यजीव और जनजातीय संस्कृति का अनुभव करें। पर्यटक न केवल जंगल और वन्यजीव देखने आते हैं, बल्कि वे यहां की जनजातीय जीवनशैली, रहन-सहन और मोटे अनाज (श्री अन्न) के महत्व को भी जानने के इच्छुक रहते हैं। इसके लिए पार्क और आसपास के क्षेत्रों में समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि टूरिस्ट लोकल फॉर वोकल के संदेश को अपनाएं और पर्यटकों से मधुर व्यवहार किया जाए, ताकि वे यहां का अनुभव जीवनभर याद रखें।

सांसद कुलस्ते ने कहा कि कान्हा नेशनल पार्क विश्व प्रसिद्ध है और यहां का प्राकृतिक सौंदर्य एवं वन्यजीव आकर्षण का केंद्र हैं। पार्क के खुलने से स्थानीय स्तर पर रोजगार एवं आर्थिक गतिविधियों को भी बल मिलेगा। उन्होंने पर्यटकों से अपील की कि वे जंगल की प्राकृतिक धरोहर और वन्यजीव संरक्षण में सहयोग करें। कान्हा टाइगर रिजर्व प्रबंधन को उम्मीद है कि इस वर्ष यहाँ पर्यटकों की संख्या पिछले वर्षों से अधिक होगी।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2024-25 में ढाई लाख से अधिक पर्यटक यहां आए थे। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष संजय सिंह कुशराम, फील्ड डायरेक्टर कान्हा टाइगर रिजर्व रवींद्र मणि त्रिपाठी, डिप्टी डायरेक्टर कोर पुनीत गोयल, डिप्टी डायरेक्टर बफर अमिता, सूरज सिंह सेन्द्राम, रेंज ऑफिसर आकाश जैन सहित कान्हा टाइगर रिजर्व का स्टाफ, गाइड और सैलानी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top