Madhya Pradesh

मंडलाः पीएचई मंत्री संपतिया उईके ने किया स्वच्छता के लिए श्रमदान

मंडलाः पीएचई मंत्री संपतिया उईके ने किया स्वच्छता के लिए श्रमदान

मंडला, 25 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के मंडला जिले में महाराजपुर के संगम क्षेत्र में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सम्पतिया उईके एवं जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम की उपस्थिति में गुरुवार को एक साथ , एक दिन, एक घंटा स्वच्छता के लिए (स्वच्छोत्सव) अभियान अंतर्गत सामूहिक श्रमदान किया गया। मंत्री संपतिया उईके के साथ अन्य जनप्रतिनिधियों ने स्वच्छता सेवा की।

मंत्री संपतिया उइके ने कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने उपस्थित लोगों को स्वच्छता बनाए रखने, गंदगी न फैलाने और कचरे का सही निपटान करने की शपथ दिलाई। श्रमदान के दौरान सड़कों, सार्वजनिक स्थलों और आसपास के क्षेत्रों की सफाई की गई।

संपतिया उइके ने लोगों से अपील की कि वे अपने घर, मोहल्ले और कार्यस्थल को स्वच्छ रखने में सक्रिय योगदान दें, ताकि स्वच्छ और स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके। इस दौरान मंत्री संपतिया उईके ने स्थानीय लोगों से चर्चा करते हुए उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देशित किया कि संगम क्षेत्र के सामुदायिक भवन की साफ-सफाई सुनिश्चित करायें। कार्यक्रम के दौरान पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर नगरपालिका परिषद अध्यक्ष विनोद कछवाहा, शिवा राजपूत, मुख्य नगरपालिका अधिकारी गजानन नाफड़े, पूर्व पार्षद शिखा श्रीवास्तव सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

स्वच्छता ही सेवा के कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री एवं सांसद

सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत जिले में विविध कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। गुरुवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत बिंझिया में स्वच्छता रैली का आयोजन हुआ। रैली में प्रदेश की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सम्पतिया उईके, सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष विनोद कछवाहा, प्रफुल्ल मिश्रा, कलेक्टर सोमेश मिश्रा शामिल हुए। रैली के बाद साफ-सफाई की गयी। उपस्थित लोगों को स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई। इस दौरान अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, एसडीएम सोनल सिडाम, सीएमओ गजानंद नाफड़े सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी और स्थानीयजन उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top