
– जारगा में किया सामुदायिक भवन का भूमिपूजन
मंडला, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके ने शुक्रवार को मंडला जिले के जारगा-जारगी में अमर शहीद राजा शंकर शाह और रघुनाथ शाह की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर उन्होंने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया। इस दौरान मंत्री संपतिया उइके ने गांव के विकास के लिए सामुदायिक भवन (परिक्रमा आश्रम) और 12 लाख रुपये की लागत से बनने वाले हाट बाजार शेड का भूमिपूजन किया।
मंत्री संपतिया उइके ने कहा कि सरकार जनजातीय समाज के कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने पीएम जन मन योजना के प्रभावी क्रियान्वयन से हुए बदलाव की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि नल जल योजना के तहत 15 करोड़ से अधिक घरों में पानी पहुंचाया जा चुका है और सरकार किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए भी प्रयास कर रही है।
इसके साथ ही मंत्री संपतिया उइके ने जारगा-जारगी गांव में बिजली की व्यवस्था के लिए अपनी विधायक निधि से 50 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की, कि वे यह सुनिश्चित करें कि सभी विकास कार्य गुणवत्तापूर्ण हों। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत खुर्सीपार में रंगमंच के निर्माण के लिए 2 लाख रुपये की राशि भी प्रदान की। इस दौरान छात्रावासों की छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई।
कार्यक्रम के पहले मंत्री संपतिया उइके ने दुर्गामंदिर में पूजन कर ग्रामवासियों एवं जिलेवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम में प्रफुल्ल मिश्रा, ग्राम टिकरवारा की सरपंच श्रद्धा उइके कुवरेती, स्थानीय सरपंच पन्द्रे, अनीता तिवारी, सुनिता सैयाम, पूर्व जिला पंचायत सदस्य तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) तोमर
