Madhya Pradesh

मंडलाः मंत्री संपतिया उइके ने कजरवाड़ा में आंगनबाड़ी केंद्र का किया लोकार्पण

मंडलाः मंत्री संपतिया उइके ने कजरवाड़ा में आंगनबाड़ी केंद्र का किया लोकार्पण

– बच्चों के समग्र विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदमः पीएचई मंत्री

मंडला, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके ने सोमवार को मंडला जिले के ग्राम कजरवाड़ा में 11 लाख 22 हजार रुपये की राशि से नव-निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण किया। भवन का निरीक्षण करते हुए उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से संचालन व्यवस्था की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित यह केंद्र बच्चों के प्रारंभिक पोषण, स्वास्थ्य एवं पूर्व शिक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

मंत्री संपतिया उइके ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि बच्चों को प्रतिदिन आंगनबाड़ी केंद्र में भेजें, ताकि उन्हें पोषण आहार, पूर्व शिक्षा और स्वास्थ्य जांच जैसी आवश्यक सुविधाओं का नियमित लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि शासन की प्राथमिकता ग्रामीण क्षेत्रों में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाना है, इसी उद्देश्य के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों को मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नए केंद्र से कजरवाड़ा और आसपास के बच्चों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध होंगी और यह केंद्र स्थानीय समुदाय के लिए विकास का नया केंद्र बनेगा। कार्यक्रम में उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत कार्ड, तीर्थ दर्शन योजना एवं प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

विभिन्न विकास कार्यों की सौगात

मंत्री संपतिया उइके ने ग्रामीणों की मांग पर कजरवाड़ा और भोंगाद्वार में मंच निर्माण के लिए डेढ़-डेढ़ लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कजरवाड़ा में खेल मैदान के समतलीकरण की घोषणा करते हुए कहा कि मैदान का उपयोग सामाजिक कार्यक्रमों में भी किया जा सकेगा। साथ ही, कजरवाड़ा के स्वागत द्वार निर्माण के लिए आवश्यक संपूर्ण राशि उपलब्ध कराने की घोषणा की। सीढ़ी निर्माण के लिए एस्टीमेट तैयार करने तथा दकनीटोला में ग्रेवल रोड निर्माण की डीपीआर तैयार करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। मंत्री ने यह भी बताया कि भोंगाद्वार में भी शीघ्र आंगनवाड़ी केंद्र खोला जाएगा। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य सालिनी साहू, निशा उइके, सूर्यकांत जंघेला, मनोज उइके, श्यामाबाई कुम्भरे, चंद्रकांत, जनपद पंचायत सीईओ विनोद मरावी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top