Madhya Pradesh

मंडलाः सिविल अस्पताल नैनपुर में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

सिविल अस्पताल नैनपुर में मेगा स्वास्थ्य शिविर

– मंत्री संपतिया उइके ने रेन बसेरा निर्माण, डायलिसिस मशीन, मर्चुरी वेन की दी स्वीकृति

मंडला, 20 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मंडला जिले में सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत शनिवार को सिविल अस्पताल नैनपुर में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सम्पतिया उइके ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। मंत्री संपतिया उइके ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन से प्रारंभ हुआ सेवा पखवाड़ा अभियान आगामी 2 अक्टूबर तक चलेगा। इसके तहत स्वच्छता अभियान, पौधारोपण और स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम निरंतर आयोजित हो रहे हैं। इसी क्रम में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत यहाँ मेगा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है ताकि ग्रामीण और दूरस्थ इलाक़ों के लोग आकर अपने स्वास्थ्य की जांच करा सके।

मंत्री संपतिया उइके ने कहा कि स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार की आधारशिला है। समाज और राष्ट्र की प्रगति के लिए महिलाओं का स्वास्थ्य सर्वोपरि है। उन्होंने यहां मौजूद लोगों से अपने परिवार की महिला सदस्यों, बच्चियों को इस शिविर में भाग लेने का का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो में मेगा स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे है। महिला एंव बच्चियों के स्वास्थ्य की जांच, सिकल सेल एनीमिया, प्रांरभिक स्क्रीनिंग की जा रही है और निःशुल्क उपचार किया जा रहा है।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके ने कहा कि नैनपुर अस्पताल शहर से दूर स्थित है। इलाज के लिए आए मरीजों और उनके परिजनों की सुविधा के लिए रेन बसेरे का निर्माण किया जाएगा, जिससे उन्हें भोजन एवं ठहरने में परेशानी न हो। उन्होंने विधायक निधि से डायलिसिस मशीन उपलब्ध कराने, पांच लाख रुपये की मर्चुरी वेन उपलब्ध कराने की घोषणा की। मंत्री संपतिया उइके बीएमओ डॉ चावला को अस्पताल में आवश्यक सामग्री एवं संसाधनों की सूची तैयार करने के लिए भी मंच से कहा। उन्होंने मेगा स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने के लिए सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों का आभार जताया तथा उपस्थित जनों के स्वस्थ जीवन की कामना की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रफुल्ल मिश्रा ने कहा कि सेवा पखवाड़ा अभियान में हम सबकी सहभागिता जरूरी है तभी यह सफल होगा। रक्तदान शिविर में युवा रक्तदान करें। स्वास्थ्य शिविर में महिलाएं अपने स्वास्थ्य की जांच जरूर कराएं।

प्रमुख गतिविधियाँ और उपलब्धियाँ

रक्तदान शिविर में 33 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। 273 लोगों का पंजीयन कर मरीजों को निःशुल्क परामर्श और उपचार दिया गया। बालाघाट जिले के चिकित्सकों और उनकी टीम ने यहाँ पहुंचकर मरीजों का परीक्षण और इलाज किया। शिविर में अतिथियों द्वारा निःशुल्क चश्मे भी वितरित किए गए। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णा पंजवानी, जनपद पंचायत अध्यक्ष ओमवती उइके, जिला पंचायत सदस्य शालिनी साहू, जोरावर सिंह, प्रमोद सिंघई, अनिल तिवारी, नरेश चंद्रोल, टिकरवारा सरपंच श्रद्धा उइके कुरवेती, मोनू जैन, मुकेश रजक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि बीएमओ डॉ. राजीव चावला तथा सिविल अस्पताल का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top