Madhya Pradesh

मंडलाः मेडिकल टीम ने किया विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण

मंडलाः मेडिकल टीम ने किया विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण

– विद्यार्थियों में फ़ूड पॉइजनिंग की नहीं है समस्या

मंडला, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मंडला जिले में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पिपरिया निवास में शनिवार को डॉ. विजय पैगवार एवं मेडिकल टीम द्वारा छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। यहाँ कुल 61 छात्र एवं 44 छात्राएँ उपस्थित थे। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान 2 छात्राओं एवं 10 छात्रों को सर्दी, खाँसी व बुखार पाया गया। इन बीमार विद्यार्थियों का प्राथमिक उपचार किया गया। किसी भी छात्र छात्रा को फ़ूड पॉइजनिंग की समस्या नहीं है।

दरअसल, 15 अगस्त को कुछ छात्र-छात्राएं शिक्षकों के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निवास आई थी, जिन्हें सर्दी और खासी की दवा देकर प्राथमिक उपचार किया गया। एक छात्रा को तेज बुखार एवं बेहोशी होने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से मेडिकल कॉलेज जबलपुर के लिए रेफर किया गया। आज स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान मेडिकल टीम, बीईओ सुनील दुबे, अनुराग जैन मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top