Madhya Pradesh

मंडलाः राज्यपाल पटेल ने पीएम जनमन योजना के लाभार्थियों का कराया गृह प्रवेश

मंडलाः राज्यपाल पटेल ने पीएम जनमन योजना के लाभार्थियों का कराया गृह प्रवेश

– ग्राम अमाही में रहा उत्सव जैसा माहौल

मंडला, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने मंगलवार को मंडला जिले के प्रवास के दौरान ग्राम अमाही में प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया। इस दौरान परिवारजनों से आत्मीय बातचीत कर उनसे इस योजना का लाभ मिलने के बाद उनके जीवन में आए बदलाव के बारे में जाना।इस मौके पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, जनपद पंचायत अध्यक्ष ओमवती उइके, सरपंच अखिलेश मरावी, कलेक्टर सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, जिला पंचायत सीईओ श्रेयांश कूमट, एसडीएम आशुतोष ठाकुर, जनपद पंचायत सीईओ विनोद मरावी मौजूद थे।

राज्यपाल पटेल ने प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के हितग्राही निर्मला करनपुरिया, राधाबाई धुर्वे, पुष्पा उइके एवं आशाबाई उइके को गृह प्रवेश कराया। अपने घर के गृह प्रवेश के इस कार्यक्रम में शामिल हुए राज्यपाल पटेल की मौजूदगी से सभी लोग आनंदित और उत्साहित नजर आए। हितग्राहियों ने भी ख़ुशी से पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ उनका स्वागत किया और छींदी से बने पुष्पगुच्छ भेंट किए। नवनिर्मित आवास में पहुंचकर राज्यपाल पटेल ने इन हितग्राहियों से पूछा कि नए घर में आकर कैसा महसूस कर रहे हैं? शासन की किन-किन योजनाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है?

राज्यपाल पटेल ने कहा कि अपने बच्चों को अवश्य पढ़ाए। यही आपके प्रगति की दिशा तय करेगी। उन्होंने सरकार प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए बनाई गई विभिन्न राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया।

स्वयं सहायता समूह की लखपति दीदी से किया संवाद

राज्यपाल पटेल ने इस अवसर पर स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से लखपति दीदी के रूप में अपनी पहचान बनाई सोहनिया मरावी से संवाद किया। सोहनिया मरावी ने बैगाचक महिला किसान उत्पादक प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि इस कंपनी में वर्तमान में 16 हजार से अधिक महिला किसान सदस्य हैं। कंपनी का अब तक का कुल टर्नओवर सात करोड़ रुपये से अधिक का है। यह कंपनी कोदो-कुटकी, मसूर की खरीदी प्रसंस्करण कर कोदो का चावल बनाती है एवं बिक्री करती है। आजीविका मिशन के अंतर्गत संचालित स्व-सहायता समूह के माध्यम से उनकी आर्थिक स्थिति में काफी बदलाव आया है। इससे होने वाली आय से उन्होंने 3 ट्रेक्टर, 2 थ्रेसर, एक रोटावेटर और एक लेंडलीवर खरीदा है। इन सभी के उपयोग से उन्हें 90 हजार से एक लाख रूपए की मासिक आय हो रही है। बच्चे अब इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं। राज्यपाल पटेल ने उनकी प्रशंसा करते हुए अन्य महिलाओं को भी आजीविका मिशन से जुड़कर प्रगति की राह पर अग्रसर होने कहा।

आंगनवाड़ी केन्द्र का किया निरीक्षण, परिसर में किया पौधारोपण

हितग्राहियों के गृहप्रवेश कार्यक्रम एवं लखपति दीदी संवाद के उपरांत राज्यपाल ने आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। यहां मौजूद बच्चों को पोषण टोकरी एवं उपहार भेंट किए। साथ ही गोदभराई एवं अन्न प्राशन कार्यक्रम में शामिल हुए। एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत आंगनवाड़ी परिसर में अशोक का पौधा लगाया।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top