Madhya Pradesh

मंडलाः आयुष विभाग में धूमधाम से मनाई गई धन्वंतरि जयंती, मंत्री संपतिया उइके ने की पूजा-अर्चना

आयुष विभाग में धूमधाम से मनाई गई धन्वंतरि जयंती

मंडला, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के मंडला जिले में आयुष विभाग द्वारा शनिवार को धन्वंतरि जयंती के अवसर पर विशेष पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके ने कार्यक्रम में शामिल होकर भगवान धन्वंतरि की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों को धनतेरस एवं दीपावली की शुभकामनाएं दीं तथा सबके उत्तम स्वास्थ्य, समृद्धि एवं लक्ष्य की प्राप्ति की कामना की।

मंत्री संपतिया उइके ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम सब स्वस्थ रहें, अपने-अपने लक्ष्यों को प्राप्त करें और हमारा देश-प्रदेश सदैव स्वस्थ एवं समृद्ध रहे। भगवान धन्वंतरि को आयुष का जनक माना जाता है, क्योंकि समुद्र मंथन के समय वे अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे और मानवता को आयुर्वेद का दिव्य ज्ञान प्रदान किया था। तभी से उन्हें आयुर्वेद, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विज्ञान के देवता के रूप में पूजनीय माना जाता है।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, नगर पालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर सोमेश मिश्रा, आयुष अधिकारी गायत्री अहाके सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। श्रद्धा और उत्साह के माहौल में सभी ने जनकल्याण एवं स्वस्थ समाज की मंगल कामनाओं के साथ भगवान धन्वंतरि की आराधना की।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top