


मंडला, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के मंडला में दिवाली पर्व को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने बुधवार को शहर का भ्रमण कर त्यौहारी तैयारियों और बाजार व्यवस्था का जायजा लिया। अधिकारियों ने मुख्य बाजार, चौक क्षेत्र और प्रमुख मार्गों पर सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था की समीक्षा की।
इस अवसर पर कलेक्टर एवं एसपी ने कहा कि दुकानें सड़क तक न लगाएं, जिससे आम नागरिकों को आवागमन में असुविधा न हो और यातायात सुचारू बना रहे। अधिकारियों ने नगर परिषद और पुलिस विभाग को भी निर्देश दिए कि सड़कों पर अतिक्रमण न होने पाए तथा साफ-सफाई और प्रकाश व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। शहर भ्रमण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शाश्वत सिंह मीणा, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सोनल सीडाम, मुख्य नगरपालिका अधिकारी गजानन नाफ़डे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
सहस्त्रधारा पहुँचे कलेक्टर, पर्यटन विकास कार्यों का लिया जायजा
कलेक्टर सोमेश मिश्रा बुधवार को जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक सहस्त्रधारा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा यहाँ किए जा रहे विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने सहस्त्रधारा परिसर में किए जा रहे पर्यटन सुविधाओं के उन्नयन, पर्यटक मार्गों के सुधार, स्वच्छता व्यवस्था, पार्किंग स्थल, सेल्फी प्वाइंट, व्यू प्वाइंट का जायजा लिया। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता एवं प्रगति की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को समयसीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर मिश्रा ने कहा कि सहस्त्रधारा प्राकृतिक सौंदर्य एवं धार्मिक महत्व दोनों दृष्टियों से अत्यंत महत्वपूर्ण स्थल है। यहाँ की आधारभूत सुविधाओं में सुधार से न केवल स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि क्षेत्र के लोगों को भी आर्थिक रूप से लाभ होगा।
सहस्त्रधारा में दो चरणों में हो रहे विकास कार्य
पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण सहस्त्रधारा में एम.पी. टूरिज्म द्वारा दो चरणों में विकास कार्य किए जा रहे हैं। प्रथम चरण में प्रवेश द्वार, कैफेटेरिया, गार्डन का उन्नयन, बच्चों के उपकरण, वॉक जोन, रेलिंग का कार्य, सोलर लाइट लगाई जा रही है। वहीं द्वितीय चरण में वॉक जोन, रेलिंग, पार्किंग, व्यू प्वाइंट, नाइट व्यूइंग, वॉच टॉवर, प्रवेश द्वार से मंदिर तक सड़क का चौड़ीकरण, पेयजल व्यवस्था, विद्युत एवं अन्य सुविधाओं के उन्नयन कार्य शामिल हैं।
बगैर लायसेंस बड़ी मात्रा में पटाखों के भंडारण एवं विक्रय पर गोदाम सील
मंडला जिले के नैनपुर स्थित पटाखा व्यापारी सुनील सायरानी के द्वारा छोटी मस्जिद के निकट रहवासी क्षेत्र में रेलवे लाइन के समीप एवं हाई टेंशन बिजली लाइन समेत विभिन्न सुरक्षा मानकों के उल्लंघन करते हुए बड़ी मात्रा में पटाखा भंडारण एवं विक्रय पर गोदाम सील करने की कार्यवाही की गई। शिकायत पर एसडीएम तथा एसडीओपी नैनपुर द्वारा संयुक्त रूप से जांच कार्यवाही कर विस्फोटक अधिनियम 1884 एवं विस्फोटक नियम 2008 के उल्लंघन के परिणामस्वरूप बगैर लाइसेंस नवीनीकरण कराए भारी मात्रा में पटाखा भंडारण एवं विक्रय संज्ञान में आने पर लोक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पटाखा गोदाम को सील किया गया एवं आगामी नियमानुसार कार्यवाही प्रस्तावित की गई।
(Udaipur Kiran) तोमर
