HimachalPradesh

मंडी युवा मैराथन: राष्ट्रीय एथलीट चमन ठाकुर रहे प्रथम, मोहित दूसरे और अंकित तीसरे सथाान पर रहे

मंडी में नमो युवा मैराथन के विजेता।

मंडी, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा मंडी में नमो युवा मैराथन का सफल आयोजन किया गया। रविवार यह मैराथन सुबह पड्डल ग्राउंड से शुरू हुईl इस अवसर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री पायल वैद्य और भाजपा जिला अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना किया। कार्यक्रम की अगुवाई युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष योगेश ठाकुर ने की। पड्डल, भ्यूली, पुरानी मंडी से होते हुए सेरी मंच में सम्पन्न हुई।

भाजपा प्रदेश मंत्री पायल वैद्य ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री ने अपना पूरा जीवन इस देश और समाज हित मे काम करते हुए लगा दिया है l उन्होंने युवाओं से भी आहवान किया कि हमें प्रधानमंत्री मोदी जी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिएl इस अवसर पर जिला अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में पूरे देशभर में सेवा पखवाड़े के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में मंडी में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर प्रधानमंत्री जी के प्रति अपने सम्मान और ऊर्जा को व्यक्त किया। हाल ही मे 84 युवाओं ने रक्तदान किया l

भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता चंदन पंडित ने कहा कि इस दौड़ का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री जी के 75वें जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़े को युवाओं के बीच जागरूकता और राष्ट्रभावना के साथ जोड़ना है। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री पायल वैद्य और भाजपा जिला अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना किया। कार्यक्रम की अगुवाई युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष योगेश ठाकुर ने की। साथ ही भाजपा महामंत्री, युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष भुवनेश ठाकुर,कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। लगभग 250 से अधिक युवाओं ने इस मैराथन में उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राष्ट्रीय एथलीट चमन ठाकुर, द्वितीय स्थान मोहित शर्मा, तृतीय स्थान अंकित कुमार ने हासिल किया। विशेष रूप से बेटी कनिका ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लेकर सबका उत्साह बढ़ाया। विजेताओं को पुरस्कार और सम्मान प्रदान किया गया।

इस अवसर पर एफजी अकादमी के कोच संतोष और अन्य गनमान्य भी विशेष रूप से उपस्थित रहे l

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top