
मंडी, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । नगर निगम मंडी के मेयर वीरेंद्र भट्ट शर्मा अराइज सीटी फोरम 2025 अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला में भाग लिया। अराइज सिटीज फोरम 2025 अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन आईसीएलईआई साउथ एशिया एवं नेशनल इंस्टीटयूट आफ अरबन अफेयर्स के तत्वाधान मे नई दिल्ली में आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ राज्यमंत्री तोखन साहू, आवास और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा किया गया।
इस दो दिवसीय कार्यशाला में लगभग 20 देशों के 60 शहरों के प्रतिनिधि, महापौर, आयुक्त, नगर निकाय अधिकारी, शहरी योजनाकार, विशेषज्ञ, नीति निर्माता और सामाजिक संगठनों के लोगों ने शिरकत की, ताकि शहरों को जलवायु परिवर्तन, आपदाओं और विकास से जुड़ी चुनौतियों से ज्यादा टिकाऊ और मज़बूत बनाने पर चर्चा कर सकें।
महापौर वीरेंद्र भट्ट शर्मा ने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जलवायु परिवर्तन के कारण आ रही आपदाओं व शहरों की वाटर मैनेजमेंट,स्वास्थ्य, स्वछत्ता व बढ़ते शहरीकरण की समस्याओं और सुझावों पर चर्चा की गई। विदेशों से आए महापौर व आयुक्त ने बताया कि लोग गांवों से शहरों की ओर शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार व अन्य सुविधाओं के लिए आते है जिस कारण शहरो पर सर्विस हेतु दबाव बढ़ने लगता है इसकेलिए नई तकनीकी का उपयोग कर शहर का नियोजन किया जाना चाहिए साथ ही जलवायु परिवर्तन को भी ध्यान मे रखा जाना चाहिए।
इस दौरान नगर निगम मंडी के महापौर वीरेंद्र शर्मा ने राज्य मंत्री तोखन साहू से मुलाकात कर मंडी में आई आपदा के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की साथ ही नगर निगम मंडी को अर्बन चैलेंज योजना के अंतर्गत शामिल करने हेतु आग्रह किया। जिसके लिए मंत्री महोदय ने महापौर को आश्वासन दिया। इस कार्यशाला में महापौर के अलावा नगर निगम के सहायक अभियंता नरेश कुमार व जीआईएस विशेषज्ञ डॉ. वसीम अख्तर भी शामिल हुए।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
