HimachalPradesh

मंडी नगर निगम के महापौर वीरेंद्र भट्ट बने एआईसीएम के मनोनीत सदस्य

महापौर वीरेंद्र भट्ट शर्मा।

मंडी, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । नगर निगम मंडी के महापौर वीरेंद्र भट्ट शर्मा को अखिल भारतीय महापौर परिषद का मनोनीत सदस्य बनाया गया है।अखिल भारतीय महापौर परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रेनू बाला गुप्ता द्वारा वीरेंद्र भट्ट शर्मा का यह मनोनयन किया गया है। उन्होंने कहा कि आपकी भूमिका संगठन के उद्देश्यों को और अधिक सशक्त बनाएगी। उन्होंने आगे कहा है कि आपका यह मनोनयन आपके नेतृत्व क्षमता नगरीय शासन क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान का प्रतीक है। इधर, नगर निगम कर्मचारी महासंघ मंडी के अध्यक्ष हरीश शर्मा एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष मदन ठाकुर ने नगर निगम के महापौर के एआईसीएम सदस्य के रूप में मनोनय के लिए उन्हें बधाई दी है। उन्होंने कहा अखिल भारतीय महापौर परिषद की नवनिर्वाचित अध्यक्ष रेनू बाला गुप्ता द्वारा मंडी नगर निगम मंडी के माननीय महापौर वीरेंद्र भट्ट शर्मा को परिषद का सदस्य मनोनीत किया जाना मंडी जिला और हिमाचल के लिए गौरव की बात है। इस मनोनियां के लिए माननीय महापौर को नगर निगम कर्मचारी महासंघ हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता है।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top