HimachalPradesh

मंडी साक्षरता एवं जन विकास समिति ने आपदाग्रस्त 19 परिवारों को दी मदद

मंडी, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मंडी साक्षरता एवम् जन विकास समिति के कार्यकर्ताओं के सहयोग से समिति ने मण्डी, कुल्लू के 19 परिवारों को सहायता राशि प्रदान की है। यह जानकारी देते हुये समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र मोहन ने कहा कि समिति द्वारा आपदा के दौरान जिन कार्यकर्ताओं के घर, गोशाला पुरी तरह से नश्ट हुये है या रहने लायक नहीं रहे है को 4 लाख तीस हजार की राशि जारी की गई। सराज खंड की ओमा कुमारी गांव थनेंसर को 10 हजार रूपये, निर्मला देवी गांव ढीम को 40 हजार, गोयला देवी गांव थुनाड़ी को 25 हजार, मुनेश्वरी देवी गांव क्योली को 20 हजार, खेमदासी गांव थुनाग को 20 हजार, उशा षर्मा गांव थु्रहणी को 25 हजार, ईशा देवी गांव मझवाल को 30 हजार, रेशमा देवी गांव भेखली को 10 हजार, टिकमा देवी गांव धार को 20 हजार, सरोजना देवी गांव घरतेहड़ को 10 हजार, सोमा देवी गांव देजी को 25 हजार, लीलामणी गांव बन्याड़ को 25 हजार रूपये। गोहर खंड की भामा देवी गांव शरण को 20 हजार, निरंजना देवी गांव जसवाल को 20 हजार, द्रोपदी देवी गांव काथला को 10हजार, सुंदरनगर खंड के दीवान सिंह गांव घंडीली को 20 हजार, ललिता देवी गांव चम्मुखा को 20 हजार , कुल्लू जिला की सलोचना गांव षिकारी को 40 हजार तथा आनी की स्नेहरू देवी गांव सुमा को 40 हजार कुल राशि 4लाख तीस हजार रूपये सहयोग राशि दी गई।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top