
मंडी, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय नौसेना के आर्टिफ़िशर कैडर से सेवानिवृत्त नौसैनिकों का पंजीकृत संगठन हिम आर्टिफ़िशर एसोसिएशन सदैव समाजसेवा और जनकल्याण के कार्यों में अग्रणी रहा है। इसी क्रम में, हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा से प्रभावित जिला मण्डी के 16 बाढ़ पीड़ित परिवारों की मदद के लिए एसोसिएशन ने आर्थिक सहायता प्रदान की। यह राशि एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश्वर दत्त शर्मा द्वारा जन्जैली में चेक वितरित कर दी गई।
इस अवसर पर संगठन के अन्य सदस्य महेश शर्मा, सुनील पटियाल, दीप कुमार, तनुज शर्मा और अजय ठाकुर भी उपस्थित रहे और प्रभावित परिवारों का हौसला बढ़ाया।
हिम आर्टिफ़िशर एसोसिएशन भूतपूर्व नौसैनिकों का एक सशक्त मंच है, जिनका जीवन नौसेना के आर्टिफ़िशर केन्द्र में सेवा से प्रेरित रहा है। यह संगठन न केवल भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए समर्पित है, बल्कि वन रैंक वन पेंशन जैसे मुद्दों के समाधान के लिए सक्रिय प्रयास करता है, ज़रूरतमंद परिवारों को असामान्य मृत्यु की स्थिति में सहायता प्रदान करता है और उनके सर्वांगीण कल्याण के लिए समर्पित रहता है। साथ ही समय-समय पर आने वाली प्राकृतिक एवं आकस्मिक आपदाओं में प्रभावित नागरिकों के सहयोग के लिए भी तत्पर रहता है।
इस अवसर पर अध्यक्ष उमेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि हिम आर्टिफ़िशर एसोसिएशन सदैव मानवीय मूल्यों को सर्वोपरि मानता है। समाज के प्रति हमारा यह कर्तव्य है कि संकट की घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ खड़े रहें। यह सहायता केवल आर्थिक मदद नहीं बल्कि उनके मनोबल को मज़बूत करने का प्रयास है। एसोसिएशन ने यह भी संकल्प लिया है कि भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर और भी व्यापक स्तर पर राहत सामग्री, स्वास्थ्य सहयोग तथा पुनर्वास कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाई जाएगी।
इस सहयोग से देझी, थुनाग, लाम्बा ठाच, बग्गा चनोई और जन्जैली क्षेत्र के निम्नलिखित परिवार लाभान्वित हुए । जिनमें रीता, भावना, मीना, यमुना, कमला, सुनीता, तारा, प्रताप, चुनी लाल,वीना, विश्वन देव, मीरा, डिंपल, कर्मू, जोगिंदर, और कृष्ण शामिल हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
