
मंडी, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राज्य स्तरीय स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता मंडी जिला के सुंदरनगर में आयोजित की गई। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ मंडी के अध्यक्ष बाबू राम कौंडल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। प्रतियोगिता में मंडी जिला की टीम ने बॉक्सिंग में प्रथम स्थान हासिल कर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। तीन दिवसीय राज्य स्तरीय अंडर-19 बॉक्सिंग व रैसलिंग प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुंदरनगर में सोमवार को संपन्न हो गई।
प्रतियोगिता के समापन समारोह में राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ मंडी के अध्यक्ष बाबू राम कौंडल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। आयोजकों ने मुख्यातिथि को टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्यातिथि ने प्रतियोगिता के आयोजकों को 5100 रुपए की राशि भेंट की। प्रतियोगिता में प्रदेशभर के 250 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता की बॉक्सिंग में प्रथम स्थान जिला मंडी ने प्राप्त किया जबकि द्वितीय स्थान शिमला को मिला। वहीं रैसलिंग में कांगड़ा ने प्रथम स्थान जबकि मंडी और सोलन संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रहे।
प्रतियोगिता के समापन पर के संयोजक एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल सुंदरनगर के प्रधानाचार्य एल आर भारद्वाज प्रतियोगिता में एच.पी.एस.एस.ए., डी.एस.एस.एस.ए. के पदाधिकारी, ए.डी.पी.ओ. जिला मुख्यालय, हिमाचल प्रदेश के डी.पी. एवं पी.टी.आई. सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
