HimachalPradesh

मंडी आपदा : राज्य सहकारी बैंक को भारी नुकसान, कैश मलबे में दबा

मंडी के थुनाग में आई बाढ़ से राज्य सहकारी बैंक की निचली मंजिल में घुसा पानी व मलबा।

मंडी, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । मंडी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र के थुनाग उपमंडल मुख्यालय हाल ही में 30 जून की रात और पहली जुलाई की सुबह आई विनाशकारी बाढ़ ने क्षेत्र में भारी तबाही मचाई है। जिसमें लोगों के घर, गौशालाएं, जमीन और बागीचे तबाह हो गए। वहीं पर इस प्रलयकारी बारिश की चपेट में सरकारी संस्थान, भवन भी आए हैं। थुनाग बाजार में स्थित हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की बिल्डिंग की निचली मंजिल में पानी और मलबा घुस गया। जिससे बैंक का कैश, बैंक का रिकार्ड व अन्य सामान मलबे में दब गया है। बैंक की पहली मंजिल में पानी और मलबा भर गया है, जिससे लाखों रुपए की नकदी और बैंक का रिकार्ड के बाढ़ की चपेट में आने का अंदेशा है। स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि यह बैंक उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण है और वे अपने दैनिक लेन-देन के लिए इस बैंक पर निर्भर रहते थे। इसके अलावा कई स्थानीय ठेकेदारों के खाते भी इस बैंक में है, जिन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इधर, हिमाचल प्रदेश स्टेट को ऑपरेटिव बैंक के निदेशक केशव नायक ने बताया कि की थुनाग शाखा में पानी और मलबा भर गया है, जिससे बैंक के अंदर रखे नकदी और दस्तावेज़ खराब हो गए हैं। उन्होंने बताया कि कुछ मीडिया रिपोर्टस में कहा गया है कि राज्य सहकारी बैंक शाखा थुनाग में पानी व मलबा भरने से कैश और ज्वैलरी खराब हो गई है। लेकिन यह सही नहीं है, क्योंकि राज्य सहकारी बैंक की थुनाग शाखा में लॉकर न होने की वजह से लोगों के गहने रखने का सवाल ही पैदा नहीं होता है। उन्होंने कहा कि मीडिया में इस तरह की भ्रांतियां न फैलाई जाए। केशव नायक ने कहा कि राज्य सहकारी बैंक की यह शाखा बीते तीस सालों से क्षेत्र के लोगों के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। बैंक की निचली मंजिल में पानी भरने और मलबा आ जाने से बैंक का कैश और रिकार्ड क्षतिग्रस्त हुआ है। इसके अलावा निचली मंजिल के दो शटर भी टूट गए हैं, जैसे ही थुनाग के लिए यातायात बहाल होगा, बैंक में कामकाज शुरू हो जाएगा। केशव नायक ने बताया कि खाताधारकों की सुविधा के लिए बगश्याड की ब्रांच में एक करोड़ रूपए कैश उपलब्ध करवाया गया है। इसके लिए बगश्याड ब्रांच के अलावा केलोधार में एक्सटेंशन काउंटर खोला गया है। जहां से खाताधारक अपना पैसा निकाल सकते हैं। तब तक राज्य सहकारी बैंक की थुनाग शाखा में भी कामकाज बहाल कर दिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top