
हरिद्वार, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । कृषि उत्पादन मंडी समिति हरिद्वार और स्थानीय थोक व्यापारियों की ओर से चमोली जनपद के आपदा प्रभावितों के लिए दो गाड़ी भरकर खाद्य सामग्री भिजवाई गई। अलग-अलग स्थानों वेद मंदिर आश्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद और प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज ने हरी झंडी दिखाकर सामग्री को रवाना किया।
शनिवार को मंडी समिति की ओर से राहत सामग्री से भरी गाड़ी को हरी झंडी दिखाते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि आपदा प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए हर किसी व्यक्ति को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेत्तृत्व में शासन प्रशासन की टीमें लगातार काम करते हुए मूलभूत सुविधाओं को बहाल कर रही हैं। उन्होंने कहा कि आपदा के समय में भी कुछ लोग सहयोग करने के बजाय बेवजह की राजनीति कर रहे हैं।
वहीं, दूसरी ओर महामंडलेश्वर रूपेंद्र प्रकाश महाराज ने मंडी के अधिकारियों एवं व्यापारियों के कार्य की सराहना की। हरिद्वार मंडी सचिव लवकेश गिरि, रुड़की सचिव पंकज राज शाह ने बताया कि जनपद चमोली में आयी आपदा के दृष्टिगत मण्डी समिति एवं व्यापारियों के सहयोग से एक ट्रक खाद्य सामग्री भेजी जा रही है जिसमें चावल, आटा, दालें, तेल एवं अन्य आवश्यक खाद्य सामग्री है।
इस मौके पर अशोक चौधरी, श्रवण चौहान, कुलदीप नौटियाल, निरीक्षक वर्षा गुप्ता, शिवमूर्ति सिंह, अजय कुमार, राजीव कुमार, जितेन्द्र कुमार तथा व्यापारियों में से मुख्य रुप से निशान्त तनेजा, कमल दरगन, हिमांशु सैनी, देवेन्द्र आदि उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
