Sports

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में मंधाना ने जड़ा भारत के लिए दूसरा सबसे तेज़ शतक

भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना

मुल्लांपुर, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । उपकप्तान स्मृति मंधाना ने बुधवार को महाराजा यादविंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे में रिकॉर्ड तोड़ पारी खेलते हुए भारत के लिए दूसरा सबसे तेज़ शतक जड़ा। इस दौरान कई रिकॉर्ड उनके बल्ले से ध्वस्त हो गए।

मंधाना, जो एक दिन पहले ही महिला वनडे बल्लेबाज़ी रैंकिंग में नंबर-1 बनी थीं, ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखा। भारत को पहले बल्लेबाज़ी का मौका मिला और मंधाना ने ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए अपने वनडे करियर का 12वां शतक पूरा किया। उन्होंने इंग्लैंड की टैमी ब्यूमॉन्ट की 12 शतकों की बराबरी कर ली, हालांकि मंधाना ने यह उपलब्धि मात्र 106 पारियों में हासिल की जबकि ब्यूमॉन्ट ने इसके लिए 130 पारियां ली थीं।

मैच में 29वें ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़ते ही मंधाना ने सिर्फ 77 गेंदों में शतक पूरा किया। यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में दूसरा सबसे तेज़ शतक है। यह भारत की ओर से भी दूसरा सबसे तेज़ शतक है, जो उनके ही नाम दर्ज है, जो उन्होंने इस साल राजकोट में आयरलैंड के खिलाफ 70 गेंदों पर जड़ा था।

मंधाना महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में पहली खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने दो अलग-अलग कैलेंडर वर्ष में तीन या उससे अधिक शतक जड़े हैं। उन्होंने 2024 में चार शतक लगाए थे। 29 वर्षीय इस बल्लेबाज़ की पारी का अंत 33वें ओवर में हुआ, जब ताहलिया मैक्ग्रा की गेंद पर ऐश्ले गार्डनर ने उन्हें 117 (91 गेंद) रन के व्यक्तिगत स्कोर पर कैच कर लिया।

मैच से एक दिन पहले ही मंधाना ने आईसीसी रैंकिंग में फिर से नंबर-1 स्थान हासिल किया था। यह चौथी बार है जब वह इस स्थान पर पहुंची हैं। पहली बार वह जनवरी 2019 में शीर्ष पर पहुंची थीं और पिछली बार जुलाई 2025 में इस स्थान पर थीं।।

पहले वनडे में भी मंधाना ने 63 गेंदों पर 58 रन बनाए थे, जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल थे। इसी के साथ वह न्यूजीलैंड की एमी सदरवेट को पछाड़ते हुए वनडे में सातवीं सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज़ बन गईं।

मंधाना के आउट होने के बाद भारत की पारी को आगे बढ़ाने में दीप्ति शर्मा (40 रन, 53 गेंद), ऋचा घोष (29 रन, 33 गेंद) और स्नेह राणा (24 रन, 18 गेंद) ने अहम भूमिका निभाई। उनकी बदौलत भारत ने 50 ओवर में 292 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top