Uttar Pradesh

औरैया में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का मंडलायुक्त ने लिया जायजा, राहत और बचाव कार्यों में तेजी के निर्देश

फोटो - बाढ़  क्षेत्र का निरीक्षण करते मंडल आयुक्त

औरैया, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में यमुना नदी के लगातार बढ़ते जलस्तर को देखते हुए मंडलायुक्त कानपुर मण्डल के. विजयेन्द्र पांडियन ने शनिवार को तहसील अजीतमल क्षेत्र पहुंचे। उन्हाेंने यहां बाढ़ प्रभावित गांवों सिकरोड़ी, हनुमानगढ़ी, जुहीखा और बड़ी गूंज का दौरा किया। मंडलायुक्त ने गांवों की वास्तविक स्थिति का जायजा लेते हुए स्थानीय लोगों से बातचीत कर बाढ़ से उत्पन्न समस्याओं की जानकारी ली।

मंडलायुक्त ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग है और हरसंभव मदद प्रदान की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है वहां तत्काल राहत और बचाव कार्य तेज किए जाएं। प्रभावित परिवारों को ऊंचे स्थानों पर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के साथ-साथ स्वास्थ्य, भोजन, पशु चारे और विद्युत आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्थाएं प्राथमिकता से सुनिश्चित की जाएं।

उन्होंने बाढ़ राहत सामग्री और भोजन किट का त्वरित वितरण कराने, चिकित्सकों को मौके पर मौजूद रखने, पशुओं के लिए चारा व दाना उपलब्ध कराने तथा आवश्यक दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने स्पष्ट किया कि जलस्तर कम होने के बाद फसल नुकसान का शीघ्र आंकलन कर शासन को रिपोर्ट भेजी जाए ताकि प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिलाया जा सके।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर, उप जिलाधिकारी अजीतमल निखिल राजपूत, तहसीलदार अविनाश कुमार, खंड विकास अधिकारी, क्षेत्राधिकारी अजीतमल, लेखपाल, ग्राम पंचायत अधिकारी अरमान खान व ग्राम प्रधान सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top