Uttar Pradesh

मंडलायुक्त, डीएम और एसपी ने नवजात कन्या का जन्मोत्सव केक काटकर मनाया

जन्मोत्सव में शामिल अधिकारी

बांदा, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मिशन शक्ति अभियान-5 के तहत ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम के अंतर्गत जिला अस्पताल में कन्या जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल अजीत कुमार, जिलाधिकारी जे. रीभा एवं पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

मंडलायुक्त और जिलाधिकारी ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद नवजात कन्याओं की माताओं के साथ मिलकर केक काटकर जन्मोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में 17 नवजात कन्याओं की माताओं को उपहार और जन्म प्रमाणपत्र भेंट किए गए।

मंडलायुक्त अजीत कुमार ने कहा कि सरकार बेटियों के जन्म से लेकर शिक्षा और विवाह तक उनकी सहायता के लिए अनेक योजनाएं चला रही है।

‘मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना’ के तहत जन्म से लेकर पढ़ाई तक बेटियों को 25,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी नवजात बालिकाओं को इस योजना का लाभ दिलाने के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

डीएम जे. रीभा ने कहा कि बेटियां दो परिवारों का आधार होती हैं, इसलिए उनके पालन-पोषण और शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने सभी से अपील की कि बेटियों को बराबर अवसर देकर सशक्त बनाएं।

इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी मीनू सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (महिला) डॉ. सुनीता सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग एवं महिला कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह

Most Popular

To Top