Uttrakhand

मानव उत्थान सेवा समिति ने चलाया स्वच्छता अभियान

देहरादून तहसील चाैक के पास स्वच्छता अभियान में शामिल संस्था के सदस्य।

देहरादून, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज के मार्गदर्शन में दो दिवसीय (शनिवार और रविवार) स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत आज देहरादून स्थित तहसील चौक, डिस्पेंसरी रोड से घंटाघर तक सफाई अभियान चलाया गया।इस अभियान में समिति के शाखा कार्यकर्ताओं, यूथ विंग के सदस्यं व स्वंयसेवी संस्था मानव सेवा दल के स्वयंसेवकों सहित अनेक लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।मानव उत्थान सेवा समिति एक अखिल भारतीय पंजीकृत आध्यात्मिक एवं समाजसेवी संस्था है जो लगभग कई दशकों से अध्यात्म ज्ञान के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ समाज के अन्दर विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्यों में सतत् संलग्न है। समिति शिक्षा के क्षेत्र में मिशन एजुकेशन का कार्यक्रम चला रही है।स्वास्थ्य के क्षेत्र में मिशन मेडिसिन, रक्तदान शिविर, विशाल स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, पर्यावरण के क्षेत्र में वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान तथा प्राकृतिक आपदा के समय जैसे भूकम्प, बाढ़, महामारी में राहत शिविर लगाकर जन-कल्याण के कार्य करती आ रही है।

————-

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

Most Popular

To Top