
कुल्लू, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । थाना मनाली पुलिस ने नशा तस्करी के एक मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से करीब 10.790 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद की गई है।
यह कार्रवाई बुधवार सुबह वोल्वो बस स्टैंड के समीप बुद्धा चौक पर की गई, जहां पुलिस टीम हेड कांस्टेबल विनोद कुमार के नेतृत्व में नाका ड्यूटी पर तैनात थी। इसी दौरान पुलिस को एक व्यक्ति की गतिविधियों पर शक हुआ, जिसके बाद उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से हेरोइन की खेप बरामद हुई।
पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को हिरासत में लेकर मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की पहचान तरसेम (40 वर्ष) पुत्र श्री राम सिंह, निवासी मकान नंबर 49, वार्ड नंबर 28, पीपल वाला चौक पुराना बाजार तहसील व जिला मोगा (पंजाब) के रूप में हुई है।
डीएसपी मनाली क्षमादत शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया जारी है और यह पता लगाने के लिए जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है कि आरोपी के संपर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं
—————
(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह
