
रांची, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हटिया मजदूर यूनियन (सीटू) ने एचईसी मजदूरों की समस्याओं को लेकर संघर्ष तेज करने का ऐलान किया है। यूनियन के अध्यक्ष भवन सिंह ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि एचईसी प्रबंधन सप्लाई और स्थायी कर्मियों के बीच भेदभाव कर मनमानी पर उतरा है, जिसे रोकने और मजदूरों की मजबूत एकता के लिए यूनियन ठोस कदम उठाएगी।
उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह स्थायी कर्मचारियों की मांगों पर भी पर्चा जारी किया जाएगा और फिर सप्लाई एवं स्थायी दोनों मजदूरों की संयुक्त बैठक कर साझा कार्यक्रम तय किया जाएगा। यूनियन ने प्रबंधन से सभी सप्लाई मजदूरों का नियमित भुगतान सुनिश्चित करने की मांग की और चेतावनी दी कि लापरवाही जारी रही तो कार्यक्षमता प्रभावित होगी।
उन्होंने कहा कि फिलहाल सप्लाई मजदूरों की समस्याओं को लेकर पर्चा दिया जा रहा है। इनमें सप्लाई मजदूरों का स्थायीकरण, 2010-11 से लागू यूनियन समझौतों की पुनर्स्थापना, वेतन कटौती और 26-30 दिन के बदले भुगतान पर रोक, पुरानी छुट्टियों का संरक्षण तथा लंबित ग्रेडेशन की बहाली शामिल है।
भवन सिंह ने कहा कि सीधे रेगुलराइजेशन का केस हाईकोर्ट में करना मजदूरों के हित में नहीं होगा, क्योंकि एक बार फैसला प्रतिकूल आने पर स्थायीकरण की संभावना कमजोर हो जाएगी। उन्होंने मजदूरों और नेताओं से अपील की कि गलतियों से सबक लें और कानूनी दायरे को समझकर ही संघर्ष करें।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
