Haryana

नारनौल में वकील को धमकी देने वाला काबू

नारनाैल, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । नारनौल पुलिस ने वकील को जान से मारने की धमकी देने के मामले में आरोपी युवक को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक को पुलिस ने नारनौल क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान राजस्थान के दलपुरा निवासी जितेंद्र के रूप में हुई है।

पुलिस प्रवक्ता सुमित कुमार ने बताया कि गुरूवार को वकील हेमंत कृष्ण भारद्वाज को एक युवक ने धमकी दी थी। आरोपी युवक की पहचान राजस्थान के दलपुरा निवासी जितेंद्र के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि इस बारे में एडवोकेट ने पुलिस में शिकायत दी थी। शिकायत मिलने के बाद शहर थाना पुलिस में मामला दर्ज कर लिया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी युवक जितेंद्र को महज कुछ घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया।

इस मामले में एडवोकेट हेमंत कृष्ण भारद्वाज ने पुलिस में दी गई शिकायत में बताया था कि नौ अक्टूबर को दोपहर एक बजे उसके पास एक नंबर से फोन आया। कॉल करने वाले ने खुद को जीत गांव दलपुरा राजस्थान बताया। उसने फोन पर उसको अपहरण करने, जान से मारने, पैसे मांगने और गंदी-गंदी गालियां देने समेत पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी। जिसकी वकील हेमंत कृष्ण भारद्वाज ने रिकॉर्डिंग भी कर ली थी।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top