जलपाईगुड़ी, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले के नागराकाटा में शुक्रवार को हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान शंभू मंगर (50) के रूप में हुई है। घटना नागराकाटा ब्लॉक के न्यूखुनिया बस्ती में घटी है। बताया जा रहा है कि शंभू सुबह अपने घर के बगल वाली जमीन में अपनी गाय ढूंढने गया था। इसी दौरान झाड़ियों के पीछे छिपे एक हाथी ने अचानक हमला कर दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर मेटेली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसके साथ ही खुनिया और चालसा रेंज के वन अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। बाद में शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वन विभाग ने बताया है कि मृतक के परिवार को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार