डिब्रूगढ़ (असम), 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । डिब्रूगढ़ के उपनगर क्षेत्र चाउलखोवा में शनिवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान चाउलखोवा ग्रांट गांव के फैजुर अली (25) के रूप में हुई है।
बाइक (एएस-06के-3973) सवार युवक सुबह चाउलखोवा में रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
