Haryana

फरीदाबाद: ट्रेन के आगे कूदकर व्यक्ति ने दी जान

मृतक सुरेंद्र कुमार की फाइल फोटो।

फरीदाबाद, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । असावटी गांव में मंगलवार को पारिवारिक और बिरादरी के झगड़ों से मानसिक रुप से परेशान 45 वर्षीय व्यक्ति ने सुसाइड कर लिया। घटना प्याला रेलवे फाटक के पास हुई, जहां डाउनलाइन ट्रैक पर सुरेंद्र का शव पड़ा मिला। ओल्ड रेलवे स्टेशन थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रेन के लोको पायलट ने पुलिस को सूचना दी कि एक व्यक्ति ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल फरीदाबाद की मोर्चरी में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। शुरुआत में मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी, लेकिन शाम तक जब परिजन थाने पहुंचे, तो पता चला कि मृतक सुरेंद्र कुमार (45 वर्ष) निवासी नगला जोगियान, सीकरी था। परिजनों ने बताया कि सुरेंद्र का अपनी ही बिरादरी के कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। विवाद के दौरान मारपीट भी हुई थी, जिसके बाद वह मानसिक रूप से काफी परेशान हो गया और रेलवे ट्रैक के पास जाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top