शिमला, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिला शिमला के रामपुर में दिनदहाड़े एक ज्वैलरी की दुकान से अज्ञात व्यक्ति सोने की अंगूठी लेकर फरार हो गया। घटना सोमवार दोपहर करीब साढ़े दो बजे की है। इस संबंध में पुलिस थाना रामपुर में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मीनाराम पुत्र चरण दास, निवासी गांव सीज, डाकघर महड़ी, तहसील करसोग, जिला मंडी (उम्र 41 वर्ष) ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि वह और उसका बेटा संजय वर्मा रामपुर के महावीर मोहल्ले में संजय ज्वैलर्स नाम की दुकान चलाते हैं। 27 अक्तूबर को दोपहर करीब 2:30 बजे वह दुकान पर अकेला था। इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति दुकान में आया और अंगूठी तथा झुमके दिखाने को कहा।
मीनाराम ने उसे एक सोने की अंगूठी दिखाई, जो उसे पसंद आई। जब वह झुमके दिखाने के लिए दुकान के अंदर गया, तभी वह व्यक्ति मौका पाकर सोने की अंगूठी लेकर फरार हो गया। बताया गया कि चोरी हुई अंगूठी का वजन लगभग 12.5 ग्राम है और उसकी कीमत करीब 1 लाख 78 हजार रुपये बताई जा रही है।
मीनाराम की शिकायत पर पुलिस थाना रामपुर में भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी की पहचान कर उसे जल्द गिरफ्तार किया जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा