
कोलकाता, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को दो महान विभूतियों — भारत के प्रख्यात परमाणु भौतिक विज्ञानी होमी जहांगीर भाभा और प्रसिद्ध बाल साहित्यकार सुकुमार राय — की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में होमी जे. भाभा को याद करते हुए लिखा, “महान परमाणु वैज्ञानिक होमी जहांगीर भाभा की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि। उनके अग्रणी योगदानों ने भारत की वैज्ञानिक और परमाणु प्रगति की नींव रखी।”
इसके साथ ही उन्होंने बंगाल के सुप्रसिद्ध बाल साहित्यकार सुकुमार राय के प्रति भी अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हुए लिखा, “प्रख्यात बाल साहित्यकार सुकुमार राय की जन्मजयंती पर उन्हें मेरी हार्दिक श्रद्धांजलि।”
उल्लेखनीय है कि जाने माने फिल्मकार और लेखक सत्यजीत राय के पिता सुकुमार राय पश्चिम बंगाल में बाल साहित्य के लिए विख्यात रहे हैं। जबकि वैज्ञानिक होमी जहांगीर भाभा भारत में परमाणु ऊर्जा कार्यक्रमों के जनक माने जाते हैं।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर