
मुख्यमंत्री ने नए भवन का किया उद्घाटन
कोलकाता, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया है कि उनकी सरकार के कार्यकाल में राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर हुई है। मंगलवार को एसएसकेएम अस्पताल में वुडबर्न-2 के नए भवन का उद्घाटन करने पहुंचीं ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार ने राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था को पूरी तरह से जन समर्पित और बेहतर बनाया है।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राज्य के स्वास्थ्य बजट और उपलब्धियों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा, “2011 में स्वास्थ्य बजट मात्र 3684 करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर 21 हजार 355 करोड़ रुपये हो गया है। बच्चों की हार्ट सर्जरी मुफ्त हो रही है और स्वास्थ्य साथी योजना ने लाखों लोगों को राहत दी है।” उन्होंने आंकड़े साझा करते हुए बताया कि अब तक आठ करोड़ से अधिक लोग इस योजना से लाभान्वित हो चुके हैं और रोजाना सात हजार मरीजों को इसका लाभ मिल रहा है।
नई इमारत का किया नामकरण
नई दसमंजिला इमारत का नाम उन्होंने ‘अनन्या’ रखा। इस नए वार्ड में कुल 131 केबिन बनाए गए हैं।मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान केबिनों का किराया भी घोषित किया। उन्होंने बताया कि सिंगल केबिन का किराया पांच हजार रुपये प्रतिदिन, सिंगल सुइट का किराया आठ हजार रुपये, एचडीयू (हाई डिपेंडेंसी यूनिट) युक्त बिस्तर का किराया 12 हजार रुपये और आईटीयू (इंटेंसिव थेरैपी यूनिट) बिस्तर का किराया 15 हजार रुपये प्रतिदिन रखा गया है।
नामी गैर सरकारी अस्पतालों को टक्कर
ममता ने दावा किया कि वुडबर्न वार्ड का ढांचा किसी भी बड़े निजी अस्पताल को टक्कर देगा। मंगलवार को कुल उन्होंने कुल 15 परियोजनाओं का उद्घाटन और तीन परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें से अधिकांश योजनाएं स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी थीं। शंभूनाथ पंडित अस्पताल में हड्डी बैंक की स्थापना और खिलाफत कमेटी के नवनिर्मित भवन का दूरसंचार माध्यम से उद्घाटन भी इसमें शामिल था।
–
एसएसकेएम को अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिलने पर दिया तोहफा
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि एसएसकेएम को ‘ब्रिक्स नेटवर्क’ में स्थान मिला है। इस पर प्रसन्नता जताते हुए ममता ने तुरंत मंच से ही दस लाख रुपये देने की घोषणा की।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
