West Bengal

ममता बनर्जी का आरोप : चुनाव आयोग ने राज्य सरकार को जानकारी दिए बिना शुरू किया बीएलओ प्रशिक्षण

ममता

कोलकाता, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि आयोग ने राज्य सरकार को कोई पूर्व सूचना दिए बिना बूथ स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) का प्रशिक्षण शुरू कर दिया। सोमवार को बीरभूम जिले में एक प्रशासनिक समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही।

मुख्यमंत्री ने कहा, “मुझे या मुख्य सचिव को कोई जानकारी दिए बिना प्रशिक्षण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। मुझे पता चला है कि राज्य सरकार के करीब एक हजार कर्मचारियों को हाल ही में दिल्ली भेजा गया है प्रशिक्षण के लिए, लेकिन मुझे इसकी जानकारी नहीं थी। जिला अधिकारी भी अपने वरिष्ठ अधिकारियों और मुख्य सचिव को बिना बताए यह काम कर रहे हैं।”

ममता बनर्जी ने चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारियों को सावधानी बरतने की सलाह देते हुए कहा कि ये सभी राज्य सरकार के कर्मचारी हैं और उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने कहा, “चुनाव आयोग की अधिकारिता चुनाव की तिथियों की घोषणा के बाद ही शुरू होती है, उससे पहले नहीं। आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि किसी भी असली मतदाता का नाम मतदाता सूची से हटाया न जाए। आजकल बंगाली बोलने वाले लोगों को हर जगह परेशान किया जा रहा है, हमें उनके साथ खड़ा होना होगा।”

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top